हजारीबाग. अवैध रूप से बालू खनन के खिलाफ उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर 15 नवंबर की रात्रि को एसडीओ अशोक कुमार, कटकमदाग और बड़कागांव ने टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से बालू लदा चार हाइवा को कुंडीलबागी से जब्त किया है. इसके अलावा बोल्डर लदा तीन हाइवा और गिट्टी लदा एक हाइवा को जब्त किया गया. जब्त वाहन के चालकों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर सभी वाहन को थाना लाया गया.
दो बाइक की टक्कर में चार घायल
दारू. थाना क्षेत्र के हरली में एनएच-522 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की टक्कर होने से चार लोग घायल हो गये. घायलों में पेटो गांव निवासी भीम कुमार, पत्नी पूनम देवी और दो वर्ष का बच्चा समेत एक अन्य शामिल हैं. जानकारी के अनुसार भीम कुमार अपनी पत्नी और पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी, जिसमें चारों लोग घायल हो गया. सूचना मिलते ही दारू पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया. घटना में जेएच02एवी-1239 मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है