15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगा कर दी जान

पिता ने कहा कि राधा ने एक सुसाइड नोट्स लिखा है.

हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड़ बिरहोर टंडा की एक युवती ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान 18 वर्षीया राधा बिरहोरिन (पिता शंकर बिरहोर) के रूप में की गयी. शव का पोस्टमार्टम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. मृतका की माता सरिता और पिता शंकर बिरहोर कोलकाता में मजदूरी करते हैं. उसके पिता ने कहा कि राधा ने एक सुसाइड नोट्स लिखा है.

क्या लिखा है सुसाइड नोट्स में : सुसाइड नोट्स में मृतका राधा ने लिखा है कि मम्मी, पापा और करण लव यू. करण मैंने तुम्हारी बात नहीं मानी, तुम ठीक कह रहे थे. मैं अपने भाई संतोष बिरहोर से भी कहा था कि मेरा विश्वास करो, लेकिन उसने विश्वास नहीं किया. सुसाइड नोट्स में लिखी बातों को लेकर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. अनुसंधान के बाद सच्चाई सामने आयेगी.

आठवीं बोर्ड की परीक्षा लिखने वाली थी : मृतका राधा जैक बोर्ड आठवीं की परीक्षा लिखने वाली थी. जैक से निर्गत एडमिट कार्ड भी मृतका को मिला था. मृतका की मां सरिता बिरहोरिन ने बताया कि मेरी बेटी आठवीं की बोर्ड परीक्षा लिखने वाली थी. सरस्वती पूजा विसर्जन के दिन वह खिचड़ी खाकर आयी थी और फांसी लगा ली.

एक माह बाद होना था राधा का विवाह : मृतका के माता-पिता ने बताया कि हमलोग घर में नही थे. घर में राधा का भाई संतोष और उसकी पत्नी काजल बिरहोरिन साथ में रहते थे. राधा की शादी झरपो बिरहोर टांडा के करण बिरहोर से एक माह बाद होने वाली थी. दोनों एक-दूसरे घर आया जाया करते थे.

खड़े ट्रक में पीछे से आ रही स्कार्पियो ने मारी टक्कर. कई घायल

बरकट्ठा. जीटी रोड के बरकट्ठा-बरही मार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार लिखे जाने तक घायलों के नाम और पता की जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे की है. बताया गया कि घंघरी में खड़े एक ट्रक को पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो (वाहन) ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो के चालक और उसमें सवार कई लोग घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से स्कॉर्पियो में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया और अनुमंडलीय अस्पताल बरही में भर्ती कराया गया.

बिजली चोरी के खिलाफ चलाया अभियान, 16 लोगों पर मामला दर्ज

बरकट्ठा. बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में 16 लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गये. इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान केवालु निवासी बासुदेव साव, जग्गू साव, हुलास साव, नागेश्वर सिंह, लाल मैदान लारहो निवासी जागेश्वर साव, अर्जुन साव, राजू साव, रोहित साव, चेचकप्पी निवासी हेमलाल सिंह, बरकट्ठा अडवार निवासी पंकज कुमार, कन्हाई राम, उदय ठाकुर, पवन ठाकुर, लोकिया निवासी जीबलाल यादव, प्रकाश सिंह व एक अन्य को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने बरकट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है और जुर्माना लगाया है.

दो बच्चों की मां युवक के साथ फरार, सनहा दर्ज

विष्णुगढ़. दो बच्चों की मां चार फरवरी को एक युवक संग फरार हो गयी. इस संबंध में महिला के पिता ने सनहा दर्ज कराया है. महिला विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो गांव की रहने वाली है. इस संबंध में महिला के पिता ने विष्णुगढ़ थाना में सनहा दर्ज कराया है. इसमें कहा है कि बेटी का इलाज कराने का बहाना बना कर दोनों बच्चों को साथ में लेकर घर से निकली, लेकिन आज तक नहीं लौटी है. पता चला कि वह किसी युवक से फोन पर रात में बात करती थी. उसी के साथ फरार हो गयी है. युवक रांची में रहता है. महिला सोने का एक चेन, एक अंगूठी, नकद लगभग 25 हजार लेकर निकली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट की अलग-अलग घटना में छह लोग घायल. एक रेफर

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की हुई घटना में छह लोग घायल हो गये. बुधवार की शाम को मारपीट की घटना में बरकनगांगों निवासी 55 वर्षीया कौशल्या देवी (पति ईश्वर भुईयां), उनका पुत्र 31 वर्षीय सुनील भुईयां, ग्राम परबत्ता निवासी 35 वर्षीय राजकुमार (पिता जागेश्वर कुमार), 23 वर्षीय सोनू कुमार (पिता प्रदीप कुमार), 25 वर्षीय पिंटू कुमार (पिता डुगीलाल) घायल हो गये. घंघरी में मारपीट में 52 वर्षीया संजू देवी (पति चेतलाल सिंह) घायल हो गयीं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. कौशल्या देवी को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें