चुनावी मुद्दा- बड़कागांव दैनिक बाजार में नहीं बना शेड
ड़कागांव दैनिक बाजार में शेड निर्माण को लेकर हर चुनाव में चुनावी मुद्दा बनता है.
धूप में सब्जी बेचने को मजबूर किसान 25 bg 1 में- बड़कागांव दैनिक बाजार में खुले आसमान के नीचे तेज धूप में सब्जी बेचने को मजबूर किसान बड़कागांव. बड़कागांव दैनिक बाजार में शेड निर्माण को लेकर हर चुनाव में चुनावी मुद्दा बनता है. लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद यह मुद्दा कहां चला जाता है, किसी को पता नहीं चलता है. चुनाव के बाद इसकी चर्चा तक भी नहीं होती है. हालांकि विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर यहां लाइट लगायी गयी है. जिससे अंधेरा दूर हुआ है. लेकिन शेड का निर्माण नहीं होने से किसानों को तेज धूप एवं बारिश का सामना करना पड़ता है. इन दिनों चिलचिलाती धूप होने के बावजूद भी लोग सब्जी बेचने को मजबूर हैं. खुले आसमान में हर दिन किसान अपने खेतों से लाकर सब्जी बेचते हैं. सब्जी बेचने वाले जागेश्वर महतो, नरेश महतो, लीला देवी , सहोदारी देवी ने बताया कि तेज धूप रहती है. सब्जी बेचने के लिए हमें मजबूर हैं. अगर यहां शेड बन जाता, तो धूप नहीं लगता. संजय महतो ने बताया कि शेड नहीं बनने के कारण हमलोग पीपल और बरगद पेड़ के नीचे दुकान लगाते हैं. लेकिन हर जगह पर पेड़ नहीं मौजूद है. इसलिए लोगों को धूप और बारिश में लोगों को परेशानी होती है. समाजसेवी मनोज गुप्ता ने कहा कि लाइट तो लग गयी ,लेकिन नियमित बिजली नहीं मिलती है. जिससे किसानों को शाम के दुकानदारी के समय में अंधेरा का सामना करना पड़ता है. यहां हर दिन करोड़ों रुपये के कोयला निकलता है .लेकिन बिजली नियमित नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि यहां बाजार में शेड बनाने के लिए चुनावी मुद्दा बनना चाहिए. चुनाव के बाद निर्माण भी होना चाहिए. क्या कहना है जिला परिषद सदस्य का : जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान से निर्माण एवं कोल्ड स्टोरेज के लिए चुनावी मुद्दा बननी चाहिए और इस पर काम भी होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है