हजारीबाग के एमएम ट्रेडर्स गोदाम से 70 लाख के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की चोरी, चोरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
लौहसिंघना मुहल्ला शिवपुरी मोड़ स्थित एमएम ट्रेडर्स से 70 लाख के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की चोरी बुधवार को हुई.
हजारीबाग : लौहसिंघना मुहल्ला शिवपुरी मोड़ स्थित एमएम ट्रेडर्स से 70 लाख के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की चोरी बुधवार को हुई. लौहसिंघना थाना की पुलिस ने एमएम ट्रेडर्स गोदाम की जांच की. पुलिस ने घटना से संबंधित गोदाम मालिक मंजूर आलम से पूछताछ की. इस संबंध में गोदाम मालिक ने लौहसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. चोर गोदाम में लगे कुछ सीसीटीवी को खोल कर ले गये हैं.
कुछ सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. बचे सीसीटीवी कैमरे में सात-आठ आरोपियों की तस्वीर दिखी है. सभी आरोपियों का चेहरा ढंका हुआ था. इससे आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी. एमएम ट्रेडर्स तीन एजेंसी का गोदाम है. इनमें हैवेल्स कंपनी एवं पोली कैप कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान था. चतरा, कोडरमा और रामगढ़ जिला का डिस्ट्रीब्यूटर हजारीबाग एमएम ट्रेडर्स ही है. संचालक ने बताया कि गोदाम से कितने मूल्य के सामान की चोरी हुई है, इसका आकलन नहीं किया है. उन्होंने बताया कि अनुमानित 60-70 लाख मूल्य के सामान की चोरी हुई है.