धरमपुर गांव में हाथियों का आतंक, 400 बोरा धान चट कर गये

23 हाथियों के उत्पात से प्रखंड के ग्रामीण परेशान और दहशत में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 7:53 PM

टाटीझरिया. 23 हाथियों के उत्पात से प्रखंड के ग्रामीण परेशान और दहशत में हैं. हाथियों ने दो दिसंबर की रात धरमपुर गांव के खलिहान में रखे धान खा गये. पानिमाको निवासी बाबूलाल मांझी, शिकारी मांझी, सोमर टुडू ने बताया कि सोमवार की रात करीब सात बजे हाथियों का झुंड गांव में घुस आया. झुंड में करीब 23 हाथी थे. गांव में प्रवेश करने के बाद हाथियों ने तीन किसानों के खलिहान में रखे करीब 400 बोरा धान चट कर गये. भुक्तभोगी ने बताया कि जंगली हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान पूर्वी वन क्षेत्र के संजीत कुमार रविदास अपनी टीम के साथ हाथियों को खदेड़ा. मालूम हो कि थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों का आतंक है. भुक्तभोगियों ने हाथियों से हुए नुकसान का मुआवजा मांगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version