हजारीबाग में हाथियों का झुंड ने फिर मचाया तांडव, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने लोगों से की ये अपील

हाथियों का झुंड हजारीबाग के बोचो जंगल में चढ़कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. जिससे आस पास के लोग डरे हुए हैं. वन विभाग के लोगों ने हाथियों को न छेड़ने की अपील की है

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2022 2:47 PM

हजारीबाग: हाथियों का झुंड सदर प्रखंड के बोचो पहाड़ पर बुधवार की सुबह चढ़ गया है. जिससे बोचो, बभनबै, बभनी, सलैया व न्याखाप के ग्रामीणों में दहशत का महौल है. हाथियों की चिंघाड़ से आसपास के लोग डरे सहमे हुए हैं. इसकी सूचना पाकर वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों को न छेड़ने का अपील की है.

वार्ड 36 पतरातू बस्ती के किसानों का फसल को रौंदा-

हाथियों का ये झुंड पांच अप्रैल 2022 की देर रात एनएच 33 फोर लेन बायपास कोनार नदी के किनारे लगे गेहूं, चना के फसल को चट कर दिया और खेत मे लगे टमाटर व अन्य सब्जियों को रौंद डाला. इसमें नगर निगम वार्ड 36 के पतरातू निवासी बिलियम तिर्की के खेत में लगे टमाटर को हाथियों ने रौंदकर नुकसान पहुंचाया है तो वहीं इसी मुहल्ले के आशीष कुजूर, जोधिया तिग्गा समेत अन्य किसानों के खेत में लगे गेहूं को भी खा लिया.

वन विभाग ने गठित की टीम

सदर, चुरचू, चरही क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों का झुंड किसी को क्षति न पहुंचाए इसे लेकर वन विभाग ने टीम गठित की है. ये टीम हाथी प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों से अपील कर रही है कि हाथियों को न छेड़ें. रेंजर विजय कुमार सिंह ने कहा कि जिन इलाकों में हाथियों का मूवमेंट रहता है, उन इलाकों में जाकर वन कर्मी ग्रामीणों से मिलकर उन्हें बताया है कि हाथियों के सामने नही जाएं.

बंगाल के जंगलों के किनारे चौड़े व गहरे ट्रेंच-

वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि झारखंड बंगाल हाथियों के कॉरिडोर में चौड़े और गहरा ट्रेंच कटवा दिये गये हैं. बंगाल के जंगल से हाथियों का झुंड बोकारो होते हुए हज़ारीबाग के बड़कागांव जंगल तक जाते थे.

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग.

Next Article

Exit mobile version