हाथी ने महिला को कुचल कर मार डाला, दो घायल

गजराज का गुस्सा : थम नहीं रहा है हाथियों का आतंंक

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:11 PM

हजारीबाग. हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के भेलवारा चेहला जंगला में हाथी ने कुचल कर एक महिला को मार डाला, जबकि हाथी के हमले में एक महिला और एक युवती घायल हो गयीं. दोनों घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका की पहचान 22 वर्षीया पूनम देवी( पिता नरेश तुरी) के रूप में गयी. घायलों में 27 वर्षीया रोशनी कुमारी (पति रंजीत कुमार) और ननद 17 वर्षीया पिंकी कुमारी शामिल हैं. तीनों जंगल बेर खाने गये थे: घायलों का इलाज कराने आयी गांव की महिला शहजादी परवीन और बेबी कौशर ने बताया कि मृतका पूनम देवी, घायल रोशनी कुमारी और पिंकी कुमारी भेलवारा के निकट स्थित चेहला जंगल बेर खाने गयी थीं. इसी क्रम मे एक हाथी ने तीनों पर हमला कर दिया. इस दौरान पूनम देवी को हाथी कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. गांव के कुछ और लोग जंगल गये थे. हाथी को देख कर वे भाग कर गांव पहुंचे और लोगाें को इसकी जानकारी दी. गांव वाले चेहला जंगल चले गये, जहां दो महिला को घायल अवस्था में देखा. ग्रामीणों ने दोनो घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. पूनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा : पूर्वी वन क्षेत्र के डीएफओ विकास उज्ज्वल ने घटना की पुष्टि की. कहा कि मृतका के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जायेगी. सरकारी प्रावधानों के तहत मृतका के परिजन को 3.75 लाख रुपये दिया जायेगा. घायलों को भी मुआवजा दिया जायेगा. सूचना पर घटनास्थल पर रेंजर और वनकर्मी पहुंचे. डीएफओं ने ग्रामीण से अपील की है कि हाथी अगर गांव में प्रवेश करते हैं, तो इसकी सूचना वन विभाग को दें. वन विभाग के हाथी एप का इस्तेमाल करें. जबतक हाथी आसपास के जंगल में है, आप सभी जंगल में न जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version