हाथियों ने कटकमसांडी में मचाया उत्पात, फसल व घरों को पहुंचाया नुकसान
कटकमसांडी : जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं. इससे न सिर्फ फसलों का नुकसान हो रहा है, बल्कि हाथी घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. प्रखंड के पबरा, खुटरा और बरतुआ गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान कई घरों की दीवारों को तोड़ दिया और कई एकड़ भूमि में लगी जेठुआ फसल को बर्बाद कर दिया. सोमवार की देर रात की इस घटना के इस संबंध में भुक्तभोगी और पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है.
कटकमसांडी : जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं. इससे न सिर्फ फसलों का नुकसान हो रहा है, बल्कि हाथी घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. प्रखंड के पबरा, खुटरा और बरतुआ गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान कई घरों की दीवारों को तोड़ दिया और कई एकड़ भूमि में लगी जेठुआ फसल को बर्बाद कर दिया. सोमवार की देर रात की इस घटना के इस संबंध में भुक्तभोगी और पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है.
पीड़ितों को मिले मुआवजा
25 मई की देर रात दो हाथी बरतुआ गांव में घुसे और जितेंद्र मिश्र के घर के सामने लगे आम पेड़ को तोड़ डाला और फसलों को रौंद दिया. वहीं, खुटरा गांव में साहिल आलम, अफजल खान, एजाज खान, अब्दुल मुनाफ के घर की दीवार को गिरा दिया. बाद में दोनों हाथी पबरा गांव पहुंचे और सीताराम मेहता के घर की दीवार को ध्वस्त कर दिया. उनके खेतों में लगे टमाटर, बैंगन, मिर्च को नुकसान पहुंचाया. खुटरा पंचायत की मुखिया रूफिया खातून, सीपीआइ नेता अनवारूल हक, पबरा पंचायत के पंसस प्रयाग पासवान एवं मुखिया मंजू देवी ने वन विभाग से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.