19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गजराज का गुस्सा. बोचों गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया,

फसल रौंदी व चहारदीवारी तोड़ी

फसल रौंदी व चहारदीवारी तोड़ी हजारीबाग. सदर प्रखंड की भेलवारा पंचायत के बोचो गांव में पांच दिनों से हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. तीन दिसबंर को शाम को हाथियों का झुंड सलैया जंगल से निकल कर बोचो गांव में प्रवेश कर गया और कई किसानों की आलू की फसल को बर्बाद कर दिया. खेत की चहारदीवारी को तोड़ कर हाथी खेत में घुस गये. किसान रामचंद्र साहू, रवि कुमार, नरेश साव, केदार साव, किशोरी साव के खेत में लगी आलू की फसल को खाकर और रौंद कर नष्ट कर दिया. त्रिभुवन साव के खलिहान में रखे धान को हाथी चट गये. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को देने के बाद भी वन पदाधिकारी व वन कर्मी समय पर नहीं आते हैं. हाथियों ने दर्जनों किसानों के खलिहान में रखे धान खा गये. अब हाथियों का झुंड आलू की फसल को बर्बाद कर रहा है. वन विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं : एक महीना से हाथियों का दल सदर प्रखंड के कई गांव के खेत खलिहान मे धान को चट कर जा रहा है. ग्रामीणों को चिंता सता रही है कि खेत में लगी फसल को बचायें या अपनी जान. किसानों ने बताया कि हाथियों का दल जंगल के अंदर रहे, इसको लेकर वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. हालांकि फसल क्षति भरपाई का प्रावधान है, लेकिन क्षतिपूर्ति पाने के लिए कई तरह की प्रक्रिया से किसानों को गुजरना पड़ता है. रेंजर ने कहा हाथियों को न छेड़ें: पूर्वी प्रमंडल वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि हाथियों को ग्रामीण नहीं छेड़ें. हाथियों को छेड़ने पर हाथी आक्रोशित होकर लोगों पर हमला कर सकता है. हाथियों की वजह से जिन लोगों की फसल बर्बाद हुई है, वे मुआवजा के लिये सीओ से अनशंसा कर कर वन विभाग के कार्यालय में जमा करें. हाथी जानमाल की क्षति नहीं पहुंचाये, इसके लिये वन विभाग की दो टीम लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें