तुरांव मे हाथियों ने मचाया उत्पात, खेतों में लगी फसल को किया बर्बाद

दहशत: जिले में थम नहीं रहा है हाथियों का उत्पात

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:29 PM

दहशत: जिले में थम नहीं रहा है हाथियों का उत्पात हजारीबाग. सदर प्रखंड की पौता पंचायत के तुरांव गांव में 21 नवंबर की रात दो दर्जन हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने रात भर खेतों में लगी फसल को खाकर और रौंद कर बर्बाद कर दिया. सूचना पर हाथी भगाने वाली टीम पहुंची. टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों का भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथियों ने कई एकड़ जमीन में लगी फसलों को रौंद डाला. हाथियों ने मुकीम अंसारी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. शाहिद अंसारी के एक एकड़ में लगे आलू, धान, मुस्ताक अंसारी के दो एकड़ में लगे पत्ता गोभी, फूलगोभी, टमाटर, आलू, धान, सलीम के दो एकड़ में लगे आलू, टमाटर, सब्जियां, शाने इमाम के एक एकड़ में लगे आलू, मटर व बीन की फसल को बर्बाद कर दिया. वहीं तौहिद अंसारी , मेंहदी हुसैन, मनीर अंसारी, इस्लाम के खेत मे लगे धान को हाथी चट कर गये. फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड मे दो दर्जन से अधिक हाथी थे. किसानों ने बताया कि हाथियों ने गांव के किसानों का करीब 10 लाख की फसल को नुकसान पहुंचाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version