समाहरणालय संवर्ग कर्मियों ने जताया विरोध

झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 4:16 PM

हजारीबाग.

झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का निर्णय राजभवन के समक्ष दिये गये एक दिवसीय धरना में लिया गया था. इस धरना में उपस्थित सभी 24 जिला के समाहरणालय संवर्ग कर्मी शामिल हुए थे. निर्णय लिया गया है कि 18 जुलाई को सभी कर्मी अपने-अपने जिले में तीन घंटे के लिए दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद भी यदि सरकार नौ सूत्री मांगों पर विचार नहीं करती है तो 22 जुलाई से सभी कर्मी अनिश्चितकाली हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे. विरोध प्रदर्शन करनेवालों में जिलाध्यक्ष गोपाल पासवान सहित सभी प्रखंड व अंचल के कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version