333 चयनित अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र हजारीबाग. बीएसएफ मेरू में रोजगार मेला लगाया गया. जहां महिला एवं बाल विकास की केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 333 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से की. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को उनके सशक्तीकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी निभायेगा. उन्होंने सभी को बधाई दी . किन-किन विभागों में हुई नियुक्ति : झारखंड राज्य से बीएसएफ के 200, आइटीबीपी के सात, एसएबी के 30, असम राइफल के 15, रेलवे से 70, पोस्ट ऑफिस से पांच, डीएसएफ से छह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये गये. जुड़वा बहनों को मिला नियुक्ति पत्र: रोजगार मेला में विष्णुगढ़ प्रखंड की मड़मो पंचायत खरकट्टो गांव की दो जुड़वा बहन प्रीत सिंह राजपूत और पम्मी कुमारी को बीएसएफ में महिला कांस्टेबल के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया. खास बात यह है कि पिछले रोजगार मेले में इसकी छोटी बहन को बीएसएफ में ही नौकरी मिली थी. अब तीनों बहन देश की सेवा के लिए बीएसएफ में शामिल हो गयी हैं. प्रीत सिंह राजपूत ने कहा कि बचपन में ही मेरी मां का निधन हो गया था. मां के निधन के बाद पिता डिप्रेशन में चले गये थे. हमलोग चार बहन और एक भाई हैं. ऐसी स्थिति में जीवन यापन और पढ़ाई-लिखाई में काफी परेशानी हुई. मेहनत की बदौलत हमलोगों ने यह मुकाम हासिल की है. रोजगार मेला कार्यक्रम में बीएसएफ के महानिरीक्षक केएस बन्याल, उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार, राकेश रंजन लाल, उपमहानिरीक्षक डीके प्रमाणिक, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज यादव सहित बीएसएफ के कई पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है