पिकअप वैन से 10 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त
पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया वाहन जांच अभियान
कार्रवाई: पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया वाहन जांच अभियान 4हैज3में- अंग्रेजी शराब लोड वैन : जब्त शराब को बिहार ले जाने की थी योजना हजारीबाग. शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ मुफस्सिल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध रूप से शराब की खेप लेकर बिहार लेकर जा रही बोलेरो पिकअप वैन (जेएच 01बीई- 5569) को जब्त किया है. पिकअप वैन से 75 कार्टून शराब जब्त की गयी है. एक कार्टून में 180 एमएल की 48 बोतल शराब है. जब्त शराब का अनुमानित मूल्य 10 लाख आंका गया है. जब्त शराब ब्लू प्रीमियम बलेंडेड व्हिस्की है. पिकअप वैन से शराब के अलावा एक मोबाइल जिसमें दो सीम लगा हुआ है, वाहन से एक नंबर प्लेट भी मिला है, जिसमें बीआर 01जीएम 4409 लिखा हुआ है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि सूचना मिली कि रांची की ओर से शराब लोड एक पिकअप वैन हजारीबाग से होकर गुजरने वाली है. इसी सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सुबह करीब 4.55 बजे मोरांगी के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. पुलिस को देख शराब लोड वैन का चालक करीब 100 मीटर पहले ही वैन को छोड़ कर भाग निकला. वैन की तलाशी लेने पर शराब के कार्टून व अन्य सामान बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि शराब लोड वैन बिहार जा रही थी. शराब का उठाव संभवत: रांची से किया गया था. वाहन मालिक के नाम और पता की जानकारी के लिए डीटीओ कार्यालय से संपर्क किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है