Loading election data...

अन्नदा कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी

अन्नदा कॉलेज हजारीबाग जिला मुख्यालय का एकमात्र भाषाई अल्पसंख्यक कॉलेज है. जो शहर के बीचों बीच अवस्थित है.|

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:00 PM

24हैज1- अन्नदा कॉलेज हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज हजारीबाग जिला मुख्यालय का एकमात्र भाषाई अल्पसंख्यक कॉलेज है. जो शहर के बीचों बीच अवस्थित है.| इसको विनोबा भावे विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार द्वारा स्थायी सम्बद्धता प्राप्त है. विगत पैंतालिस वर्षों से यह ज्ञान, अनुशासन एवं तकनीक के अत्याधुनिक माध्यमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है. यहां के विशिष्ट अकादमिक वातावरण के निर्माण में ज्ञान और तकनीक के हर अनुशासन एवं विषय – क्षेत्र के विशेषज्ञों की पूरी टीम है जो न सिर्फ विद्यार्थियों के मौलिक ज्ञान में वृद्धि के लिए तत्पर रहती है. बल्कि उनके चरित्र–निर्माण, समावेशी सामाजिक विकास तथा उच्च जीवन मूल्यों से संपन्न एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए भी सतत प्रयासरत है.| इसके लिए कॉलेज में एनसीसी, एनएसएस के अतिरिक्त खेलकूद, एथलेटिक्स पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है. हमेशा कॉलेज के छात्र–छात्राओं ने इन सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये हैं. कॉलेज में छात्र–छात्राओं की सुविधा के लिए प्रबंधन द्वारा कई कदम उठाये गये हैं. मसलन नामांकन फॉर्म भरने के लिए हेल्प डेस्क, नामांकित विद्यार्थियों के लिए जगह-जगह साइनेज, पूर्व छात्र–छात्राओं से संपर्क के लिए एलुमीनाई एसोसिएशन, आन्तरिक गुणवत्ता – मूल्यांकन के लिए आइक्यूएसी सेल के साथ – साथ साफ पेयजल, शौचालय, छात्राओं के लिए आवश्यक सुविधा से परिपूर्ण कॉमन रूम की सुविधा.| नामांकित विद्यार्थियों को हर प्रकार की सूचनात्वरित गति से उपलब्ध कराने के लिए टेलीग्राम एप से जोड़ने की भी व्यवस्था है.| कॉलेज में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकायों के विविध विषयों में प्रतिष्ठा स्तर की पढ़ाई होती है.| विद्यार्थियों के अकादमिक मूल्यांकन के लिए आतंरिक परीक्षा आयोजित की जाती है.| इस वर्ष कॉलेज प्रबंधन ने एक विशेष निर्णय लिया है कि इस कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी अगर स्नातक के लिए इसी कॉलेज में नामांकन करायेंगे तो उन्हें नामांकन के समय दो हजार रुपये की रियायत दी जाऐगी.| छात्र – छात्राओं के विषयनिष्ठ ज्ञान को कॉलेज जितना महत्व देता है उतना ही तकनीकी रोजगारोन्मुख शिक्षा के लिए भी यह प्रतिबद्ध है. इसके लिए यहां बीसीए, बीबीए, बॉयो टेक्नोलॉजी की पढाई होती है. बी वीओसी की भी पढाई होती है. बीसीए एवं बीबीए पाठ्यक्रम विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त एवं एआइसीटीइ द्वारा अनुमोदित है. बॉयो टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त है. बी वीओसी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट यूजीसी द्वारा प्रायोजित पाठ्यक्रम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version