महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास जारी : शेफाली

जनजागरण केंद्र, मटवारी में गुरुवार को उद्धमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम हुआ. उदघाटन संस्थापक सह भाजपा नेता शेफाली गुप्ता समेत कई गणमान्य लोगों ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 5:18 PM
an image

जनजागरण केंद्र में उद्धमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम

हजारीबाग.

जनजागरण केंद्र, मटवारी में गुरुवार को उद्धमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम हुआ. उदघाटन संस्थापक सह भाजपा नेता शेफाली गुप्ता समेत कई गणमान्य लोगों ने किया. इसमें 27 बहनों और दीदियों को पीएम जनकल्याणकारी योजना के तहत 45 दिन की ट्रेनिंग पूरी करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. शेफाली गुप्ता ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत और गांव-गांव में जाकर प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा. मौके पर आरडी त्रिपाठी, ज्योत्सना गुडिया, राकेश कुमार, सिरीश त्रिपाठी, संजय सिंह, उमेश प्रताप, विशाल वाल्मीकि, रानी शुक्ला, मनोज पांडे, मोनू कुमार गुप्ता, रोहित पांडे, मुकेश कुमार गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.

सुयश सागर महाराज जी का लिया आशीर्वाद :

जैन मंदिर में आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाजपा नेता शेफाली गुप्ता ने श्रमणाचार्य सुयश सागर महाराज जी का आशीर्वाद लिया. महाराज जी ने आशीर्वचन में श्रद्धालुओं को जीवन में सच्ची शांति और सुख प्राप्त करने के गुर बताये. उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलकर दूसरों के प्रति करुणा और सेवा भाव को अपनाना चाहिए. शेफाली गुप्ता ने कहा कि महाराज जी का आशीर्वाद मेरे जीवन की बड़ी पूंजी है. उनके मार्गदर्शन में हमें धर्म और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version