कारीगरों को दी जा रही है उन्नत तकनीक की जानकारी

मटवारी कुम्हार टोली स्थित हिंदी प्राथमिक विद्यालय में उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 4:50 PM

उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम

हजारीबाग.

मटवारी कुम्हार टोली स्थित हिंदी प्राथमिक विद्यालय में उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्देश्य कुम्हारों और टेराकोटा कारीगरों को अपने उत्पादों के निर्माण और विपणन में निपुण बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना है. जन जागरण संस्था के सचिव संजय ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कुम्हार समुदाय के लोगों को नये और उन्नत तकनीकों से परिचित कराया जायेगा, ताकि वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता में वृद्धि कर सकें. कार्यक्रम में राजेश प्रजापति ने टेराकोटा और पॉटरी के क्षेत्र में अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने प्रतिभागियों को नये डिजाइन और तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया. मौके पर भाजपा नेता शैफाली गुप्ता पहुंची और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कारीगरों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे अपने पारंपरिक कौशल को और बेहतर बना सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version