हत्या के 19 दिन बाद भी उदय साव का आइफोन पुलिस नहीं ढूंढ पायी

विनीता ने पति की हत्या के अनुसंधान पर उठाये सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:17 PM

कटकमदाग प्रमुख विनीता ने पति की हत्या के अनुसंधान पर उठाये सवाल हजारीबाग. कटकमदा प्रमुख विनीता कुमारी ने पति उदय साव की हत्या को लेकर पुलिस की जांच पर सवाल उठाये हैं. प्रमुख ने बताया कि उसकी पति की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी कब पकड़ा जायेगा. पति की हत्या के 20 दिन बाद भी गायब आइफोन अब तक पुलिस बरामद नहीं कर पायी है, जबकि पति की हत्या के पांच दिन तक आइफोन ऑन था. व्हाटसप भी चालू था. सात दिसबंर तक व्हाटसप में लास्ट सीन देखा गया है. इतने दिन तक आइफोन कैसे चालू रहा, यह जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि गायब आइफोन मिलने के बाद हत्या से जुड़े कई तथ्य सामने आयेंगे,लेकिन पुलिस गायब आइफोन को ट्रेस करने में नाकाम रहा है. प्रमुख ने बताया कि मेरी पति की हत्या को लेकर पुलिस अब तक कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं जुटा पायी है. कई बार एसपी, डीएसपी से हत्या की जांच को लेकर संपर्क किया, बार-बार पुलिस का एक ही बयान आ रहा है कि मामले की छानबीन चल रही है. जल्द हत्यारे पकड़े जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version