25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह बाद भी शिक्षक महेंद्र सिंह का निलंबन पत्र सार्वजनिक नहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक बने सुरेश भारती

दो सहायक अध्यापक में वरीय सुरेश भारती को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया. जांच में पहुंचे एक शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आरोपी शिक्षक महेंद्र सिंह एक सप्ताह से जयप्रकाश नारायण कारा (जेल) में बंद हैं

मामला बनहा हिंदी प्रावि का

हजारीबाग : कटकमदाग प्रखंड में बनहा गांव स्थित हिंदी प्राथमिक विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश भारती को बनाया गया. इधर एक सप्ताह बाद भी सरकारी शिक्षक महेंद्र सिंह का निलंबन पत्र सार्वजनिक नहीं किया गया है. बता दें कि 15 सितंबर को सरकारी शिक्षक (प्रभारी प्रधानाध्यापक) महेंद्र सिंह के घरेलू हिंसा में गिरफ्तार कर जेल जाने के बाद बनहा हिंदी प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद खाली था. इससे स्कूल का संचालन एवं विद्यार्थियों के बीच मध्याह्न भोजन प्रभावित होने की खबर मिलने के बाद शिक्षा अधिकारियों ने गंभीरता दिखायी.

दो सहायक अध्यापक में वरीय सुरेश भारती को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया. जांच में पहुंचे एक शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आरोपी शिक्षक महेंद्र सिंह एक सप्ताह से जयप्रकाश नारायण कारा (जेल) में बंद हैं. सरकारी प्रावधान के अनुसार जेल जाने के 24 घंटे बाद शिक्षक का निलंबन कर डीएसइ कार्यालय से पत्र जारी होना चाहिए. एक सप्ताह बाद भी महेंद्र सिंह के निलंबन संबंधी पत्र नहीं मिली है. शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या लगभग 45 है. एक सरकारी एवं दो सहायक अध्यापक (पारा) मिलाकर तीन शिक्षक थे. महेंद्र सिंह के जेल जाने के बाद दो शिक्षक रह गये. उन्होंने कहा कि स्कूल में गंदगी का अंबार लगा है. साफ-सफाई नहीं है. नियम संगत स्कूल नहीं चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel