पीएम आवास लेने के बाद भी मिला अबुआ आवास योजना का लाभ
पीएम आवास लेने के बाद भी अबुआ आवास योजना का लाभ लेने पर बीडीओ सबिता सिंह ने आपत्ति जतायी.
मामला संज्ञान में आने के बाद बीडीओ ने दिया जांच का आदेश प्रतिनिधि, कटकमसांडी पीएम आवास लेने के बाद भी अबुआ आवास योजना का लाभ लेने पर बीडीओ सबिता सिंह ने आपत्ति जतायी. उन्होंने जांच टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बाझा पंचायत के बाजार गांव के मंजू देवी पति झरी अगेरिया जिन्हें पहले से पीएम आवास का लाभ मिला है. उन्हें इस वर्ष दोबारा अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया. लाभुक को प्रथम किस्त में 30 हजार रुपये मिले हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड समन्वयक मो इरफान से की. उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को दरकिनार कर दूसरे किस्त में दोबारा लाभुक के खाते में 50 हजार रुपये भेज दिया. बीडीओ ने दो सदस्यीय टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. जांच टीम में कनीय अभियंता अजय कुमार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिराम महतो शामिल हैं. कनीय अभियंता से पूछे जाने पर बताया कि रिपोर्ट दो दिनों के अंदर बीडीओ कार्यालय को सौंप देंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ एक ही बार ले सकता है. इधर, पंचायत सचिव कृष्णा कुमार ने कहा कि मैं इस प्रखंड में नया आया हू. जानकारी के अभाव में प्रथम किस्त भेजा गया. दूसरे किस्त की राशि दूसरे पंचायत सचिव रामअवतार प्रसाद के अनुशंसा पर 50 हजार रुपये भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है