Loading election data...

हत्या की प्राथमिकी पर गिरफ्तारी नहीं, डीआइजी और एसपी को आवेदन

विवाहिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के तीन माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:49 PM

हजारीबाग.

विवाहिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के तीन माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसकी शिकायत मृतका निशा कुमारी के पिता नगीना प्रसाद दांगी ने डीआइजी, एसपी और बरही एसडीपीओ से की है. इसमें कहा है कि मेरी पुत्री निशा कुमारी की शादी चौपारण थाना क्षेत्र के सूजी गांव में प्रमोद कुमार दांगी पिता सरजू दांगी से 19 जनवरी 2023 को हुई थी. उपहार के तौर पर नकद समेत 20 लाख के सामान दिए थे. शादी के कुछ दिनों तक मृतका निशा ससुराल में रह रही थी. बाद में उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा. 27 मई को निशा की मौत हो गयी. पिता ने निशा के ससुराल वालों पर जहर खिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 181/24 के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version