18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-19 के कारण नहीं ली गयी थी परीक्षा

विभावि ने स्नातक सेमेस्टर-तीन सत्र 2018-21 के 36402 विद्यार्थियों का रिजल्ट बगैर परीक्षा लिए ही शुक्रवार को प्रकाशित कर दी. कोविड-19 के कारण विभावि में सेमेस्टर-तीन की परीक्षा नहीं हो पायी थी.

हजारीबाग : विभावि ने स्नातक सेमेस्टर-तीन सत्र 2018-21 के 36402 विद्यार्थियों का रिजल्ट बगैर परीक्षा लिए ही शुक्रवार को प्रकाशित कर दी. कोविड-19 के कारण विभावि में सेमेस्टर-तीन की परीक्षा नहीं हो पायी थी. इधर, कुलपति प्रो मुकुल नारायण देव ने बताया कि कोविड-19 के कारण परीक्षा नहीं हो पायी थी. इस कारण यूजीसी ने विद्यार्थियों को बगैर परीक्षा के उत्तीर्ण करने संबंधी निर्देश जारी किया है. निर्देश के पारा-पांच दिनांक 29 अप्रैल 2020 का पालन करते हुए रिजल्ट जारी किया गया है.

यूजीसी की गाइडलाइन : विभावि ने यूजीसी के निर्देशानुसार कोविड-19 के कारण बगैर बिना परीक्षा लिए रिजल्ट जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ बीके गुप्ता ने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार 50 प्रतिशत अंक आंतरिक परीक्षा एवं 50 प्रतिशत अंक सेमेस्टर-दो से लेकर प्रत्येक विद्यार्थियों का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है.

457 विद्यार्थी हुए प्रोन्नत: विभावि सेमेस्टर-तीन के रिजल्ट में 36402 विद्यार्थियों का रिजल्ट शामिल है. इसमें यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार 33631 विद्यार्थियों को उत्तीर्ण व 457 विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया गया. बीए ऑनर्स में 29494 विद्यार्थियों में 27401 उत्तीर्ण एवं 281 प्रोन्नत हुए हैं.

बीए सामान्य में 464 विद्यार्थी में 421 उत्तीर्ण एवं 32 प्रोन्नत हैं. बीकॉम ऑनर्स में 2686 में 2375 उत्तीर्ण एवं सात प्रोन्नत, समान्य कोर्स के 160 में 142 उत्तीर्ण एवं 12 प्रोन्नत, बीएससी ऑनर्स में 3107 में 2823 उत्तीर्ण एवं 124 प्रोन्नत, सामान्य कोर्स में छह में पांच उत्तीर्ण एवं एक प्रोन्नत है. वोकेशनल कोर्स में 485 में 464 को उत्तीर्ण किया गया है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें