profilePicture

हजारीबाग में आबकारी विभाग ने की छापामारी, जावा महुआ और शराब जब्त की

सात कारोबारियों पर उत्पाद विभाग ने दर्ज की है प्राथमिकी. एक हजार 800 किग्रा जावा महुआ और 80 लीटर महुआ शराब जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2021 1:45 PM
an image

आबकारी विभाग ने बुधवार को पेलावल ओपी क्षेत्र के पबरा में छापामारी की. इस दाैरान आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक हजार 800 किग्रा जावा महुआ और 80 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है. शराब बनाने के लिए इस्तेमाल करनेवाले कई उपकरण को भी जब्त किया गया.

कई शराब की भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया. इस मामले में सात कारोबारियों पर उत्पाद विभाग ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अनुसार मनोज कुमार, संदीप कुमार मेहता, अशोक कुमार मेहता, सन्नी मेहता, विकास मेहता, अजय मेहता और बद्री मेहता को आरोपी बनाया गया है.

यह कार्रवाई आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त संजय कुमार मेहता के निर्देश पर की गयी है. छापामारी दल का नेतृत्व एसआइ प्रकाश मिश्रा ने किया. छापामारी दल में किशोरनंद सिंह, शिवरंजन कुमार, अनूप सिंह, लखन मुंडारी, मुकेश कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version