Loading election data...

हरली जंगल से मिला विस्फोटक, सीआरपीएफ जवानों ने उग्रवादियों की मंशा को किया नाकाम

सीआरपीएफ 22 बटालियन की टीम ने हरली जंगल से विस्फोटक बरामद की

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2021 1:56 PM

jharkhand naxal news हजारीबाग : चुरचू प्रखंड के अांगो थाना क्षेत्र के हरली गांव के डुमरडीहा जंगल में गुरुवार को दिन के करीब 2:30 बजे सीआरपीएफ 22 बटालियन की टीम ने विस्फोटक बरामद की. गुप्त सूचना के आधार पर कमांडेंट आरके सिंह के निर्देश पर सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सिंह टीम के साथ हरली गांव के टोला डुमरडीहा जंगल में सीआरपीएफ के स्क्वाइड डॉग के साथ पहुंचे. इसी दौरान बैग में कुछ संदिग्ध चीज होने की आशंका हुई.

उपकरणों से जांच करने के बाद इसकी पुष्टि हुई. तुरंत सहायक कमांडेंट ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. बैग में सात किलो आइइडी और डेटोनेटर थे. इसके बाद विस्फोटक को डिफ्यूज किया गया. पुलिस के अनुसार क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची गयी थी.

अभियान में सीआरपीएफ कमांडेंट आरके सिंह, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सिंह, एसडीपीओ ओमप्रकाश, 203 कोबरा बटालियन की टीम व अांगो थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव, चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार व सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version