10 सितंबर से दुकानों में अनिश्चतकालीन ताला बंद करने का निर्णय
फेयर प्राइस शाॅप डीलर एसोसियेशन की बैठक बुधवार को दीपुगढ़ा में हुई.
फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की बैठक
हजारीबाग.
फेयर प्राइस शाॅप डीलर एसोसियेशन की बैठक बुधवार को दीपुगढ़ा में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद व संचालन महासचिव सुनील कुमार सिन्हा ने किया. बैठक में जिला एसोसिएशन पदाधिकारियों के अलावा 16 प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव शामिल हुए. डीलरों ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर 10 सितंबर से दुकानों में ताला बंद करने का निर्णय लिया. 30 जुलाई को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार के सचिव अमिताभ कौशल व अन्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ वार्ता की थी. इसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने डीलरों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नया लाइसेंस निर्गत करना, 50 पैसा बढ़े कमीशन को 150 रुपये की दर से लागू करना, कोरोना अवधी से लेकर मार्च 2024 तक बकाये कमीशन का भुगतान करना, ई-पाॅस मशीन को 4जी करना समेत अन्य मांगे शामिल थी. बैठक में टेकोचंद महतो, सुकुल रजक, अर्चना सिन्हा, चंदन कुमार, श्याम सुंदर पांडे, सत्येंद्र गुप्ता, कुंवर साव, शम्भु नाथ पांडे, नंदलाल तिवारी, मो एकराम, केदार यादव, सुखदेव साव, खुर्शिद, कुमोद कुमार दास, सुनील आनंद, सुरेन पासवान, नंहे रामेशवर राम, राहुल गुप्ता समेत कई डीलर शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है