कृषक पाठशाला में किसानों को दी उन्नत खेती की जानकारी

चांदगढ़ गांव में खाद्य और पोषण सुरक्षा (एनएफएसएम) योजना के तहत कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 3:50 PM

बरकट्ठा.

चांदगढ़ गांव में खाद्य और पोषण सुरक्षा (एनएफएसएम) योजना के तहत कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला का आयोजन किया गया. आइसीएआर गौरियाकरमा के डॉ पंकज कुमार सिन्हा ने किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी दी. खरीफ मौसम में लगे मडुआ की उन्नत खेती, फसल निरीक्षण कीट व्याधि, बीमारियों से बचाव, आइपीएम, आइएनएम व खरीफ में लगी अन्य फसलों से संबंधित जानकारी दी. आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चिंताहरण पाठक ने सरकार की कृषि संबंधित योजना फसल बीमा, कृषि समृद्धि सोलर योजना, मिलेट योजना के तहत मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, खाद्य एओम पोषण सुरक्षा योजना अंतर्गत अनुदानित राशि से कृषि यंत्र के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में कृषक मित्र दुलारचंद प्रसाद, सुखदेव राम, तेजो मिर्धा, उद्दीन मियां, प्रमिला देवी, मुनिया देवी, सरस्वती देवी, इस्लाम मियां, सुखदेव तुरी, छोटेलाल यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version