बिचौलियो के माध्यम से धान नहीं बेचें किसान: उपायुक्त
15 दिसंबर से किसानों से होगी धान की खरीदारी
हजारीबाग. झारखंड सरकार के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी की जायेगी. इसके लिये केंद्रों व राइस मिल का चयन कर लिया गया है. इन केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन और मानव बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. किसानों से क्रय किये जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है, जबकि बोनस 100 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाना है. इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कृषक मित्र एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों के बीच प्रचार प्रसार करके यह सुनिश्चित करें कि जिले के किसान अपना धान बिचौलियों के माध्यम से अथवा खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर नहीं बिक्री करें. 15 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले धान अधिप्राप्ति योजना का लाभ उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है