Jharkhand news, Hazaribag news : कटकमसांडी ( हजारीबाग) : हजारीबाग- कटकमसांडी मुख्य मार्ग के छड़वा जलमा संत अंगेस्टइंन स्कूल के पास मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें पिता, पुत्री और पुत्र की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में जहां सहदेव यादव के 35 वर्षीय पुत्र सुदामा यादव की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी, वहीं सुदामा के 12 वर्षीय पुत्र सागर कुमारी और 11 वर्षी पुत्री चांदनी कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, मृतक की पत्नी मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल मीना देवी का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद से जहां मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं, घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है.
घटना के संबंध में मृतक का भाई अनिल कुमार यादव ने बताया कि सुदामा यादव अपनी पत्नी और बच्चों समेत 3 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन ससुराल कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव गये थे. 4 अगस्त मंगलवार को सुबह मोटरसाइकिल से अपने गांव कटकमसांडी के लखनु गावं लौट रहे थे.
इसी दौरान जलमा संत अगस्टिन स्कूल के समीप एक गाय दौड़ गयी. उसे बचाने के क्रम में एक ट्रक के चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गया, जबकि सुदामा यादव को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया था, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. तीनों शव का पोस्टमार्टम हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया.
इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी धर्मदेव राम ने कहा कि ट्रक को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. लिखित आवेदन के बाद मामला दर्ज किया जायेगा. दूसरी ओर, मृतक के परिजनों ने प्रखंड एवं जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय ने पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया है.
Posted By : Samir Ranjan.