11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर मारपीट, चार घायल

एक पक्ष द्वारा मवेशियों को रखने के लिए गोहाल का निर्माण कराया जा रहा था

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के बराय गांव में गोहाल निर्माण के दौरान भूमि विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के करीब चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि एक पक्ष द्वारा मवेशियों को रखने के लिए गोहाल का निर्माण कराया जा रहा था, इसी दौरान गोहाल के लिए खड़ी की जा रही दीवार को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्ष आपस मे गोतिया हैं. मारपीट में एक पक्ष के अशोक साव, सोमर साव, भीम साव तथा दूसरे पक्ष के मन्नु कुमार समेत अन्य लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग विष्णुगढ़ थाना पहुंचे तथा शिकायत की. पुलिस ने घायलों को विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. अशोक साव तथा मन्नु कुमार की हालत गंभीर देखते हुए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

भूमि विवाद में मारपीट, गोली चलाने के आरोप में मामला दर्ज

बरही. भूमि विवाद को लेकर मारपीट, धमकी व गाेली चलाने के आरोप में बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी महुगढ़ा की फूलमती देवी (पति मुरली महतो) ने दर्ज करायी है. जिसमें मनोज मंडल, संतोष मंडल, किशोर मंडल, अजीत मंडल, रंजीत मंडल, किशोर मंडल, महादेव मंडल, उर्मिला देवी, चंपा देवी, मालती देवी, सोनी देवी, खुशबु मंडल, लक्ष्मी देवी, शुभम मंडल, राहुल मंडल (सभी ग्राम महुगढ़ा निवासी) को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में फूलमति देवी ने कहा है कि 27 नवंबर की सुबह जीटी रोड मंडल होटल के पास मैं अपने हिस्से की जमीन पर लगे घोरान के पास थी. इसी समय आरोपी आये और लाठी-डंडे से घोरान को नष्ट कर दिया व मेरी गुमटी को तोड़ दिया. विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट की. उनके हाथों मे तलवार व पिस्तौल था. वे तलवार से काट देने की धमकी देने लगे. रंजीत मंडल ने पिस्तौल से हवा में गोली चलायी. मामले को लेकर बरही थाना प्रभारी बरही आभास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच की जा रही है. फायरिंग की गयी है या नहीं, यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा. दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद पुराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें