फिल्म कोविड-19 बेस्ट एनिमेशन अवार्ड के लिए हुआ चयनित

हजारीबाग दारू के युवक की शॉर्ट फिल्म कोविड-19 को नवादा ऑनलाइन फिल्म फेस्टिबल में बेस्ट एनिमेशन अवार्ड के लिए चयन किया गया है. फेस्टिबल में फिलीपींस, बांग्लादेश, साउथ सूडान, नाइजीरिया और फ्रांस की 960 फिल्मों को शामिल किया गया था. इनमें पंकज हिंदुस्तानी की फिल्म कोविड-19 का चयन हुआ. फेस्टिबल के थर्ड ऑफिशियल चयनित सूची में यह फिल्म चौथे स्थान पर है. इसके अलावा फिल्म का चयन रौशनी इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिबल औरंगाबाद महाराष्ट्र में भी हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 2:42 AM

हजारीबाग : हजारीबाग दारू के युवक की शॉर्ट फिल्म कोविड-19 को नवादा ऑनलाइन फिल्म फेस्टिबल में बेस्ट एनिमेशन अवार्ड के लिए चयन किया गया है. फेस्टिबल में फिलीपींस, बांग्लादेश, साउथ सूडान, नाइजीरिया और फ्रांस की 960 फिल्मों को शामिल किया गया था. इनमें पंकज हिंदुस्तानी की फिल्म कोविड-19 का चयन हुआ. फेस्टिबल के थर्ड ऑफिशियल चयनित सूची में यह फिल्म चौथे स्थान पर है. इसके अलावा फिल्म का चयन रौशनी इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिबल औरंगाबाद महाराष्ट्र में भी हुआ है.

10 मिनट की है फिल्म: इस फिल्म में कोरोना के प्रति जागरूकता से संबंधित जानकारी दी गयी है. अब तक यू ट्यूब और फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया चैनलों पर ढाई लाख लोगों फिल्म को पसंद किया है. फिल्म में सुशांत कुमार साहू, गौरव कुमार, कुंदन कुमार, आस्था रानी, कौशल कुमारकांत जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से एक दिन में 671 लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 26,273 हो गई. देश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 3,58,692 है. अधिकारी ने कहा कि अभी तक 62.94 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में कोविड-19 संक्रमण के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

झारखण्ड में आज अभी तक 275 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें बोकारो से 9, चतरा से 17, देवघर से 18, धनबाद से 14, दुमका से 3, पूर्वी सिंघभूम से 42, गढ़वा से 5, गिरीडीह से 23, गोड्डा 2, गुमला 9, हजारीबाग 3, जामताड़ा 2, खूंटी 1, कोडरमा 12, लातेहार 24, लोहरदगा 2, पाकुड़ 3, पलामू 2, रामगढ़ 9, रांची 61, साहिबगंज 8, सराईकेला 1, सिमडेगा 2, पश्चिमी सिंहभूम 3, राज्य में कुल आंकड़े 5385 हुए.

Next Article

Exit mobile version