पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण
जन शिक्षण संस्थान में संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया.
हजारीबाग.
जन शिक्षण संस्थान में संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेमोटांड़ शाखा प्रबंधक रविजीत रंजन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. रविजीत रंजन ने वित्तीय लेनदेन, बचत व चालू खता, वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता और रोकथाम के बारे में जानकारी दी. एसबीआई के विद्या देव ने पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत लाभार्थियों को दिए जाने वाले लोन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार पांच प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध करायेगी. यह राशि दो चरणों में दी जायेगी. रिया कुमारी ने बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते के बारे में विस्तृत से जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है