अस्पताल से नवजात शिशु चोरी की प्राथमिकी दर्ज
बच्ची के पिता मुकेश यादव ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हजारीबाग. हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से नवजात शिशु के चाेरी होने की घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नवजात बच्ची का सुराग नहीं मिल पाया है. बच्ची के पिता मुकेश यादव ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अज्ञात महिला को आरोपी बनाया गया है. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दर्जनों सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. इसके बाद भी बच्ची को चुरा कर भागने वाली आरोपी का तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हुई है. परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना देने के दो घंटे बाद सीसीटीवी कैमरा से चोर की तस्वीर देखने के लिए अस्पताल के कर्मचारी पहुंचे. देर से पहुंचने की बात पूछे जाने पर कर्मचारी ने परिजनों को बताया कि चुनाव प्रशिक्षण में गये थे. परिजनों ने यह भी बताया की शिशु की चोरी होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन के कोई पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे.
मारपीट की अलग-अलग घटना में तीन लोग घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर मारपीट की हुई घटना में तीन लोग घायल हो गये. रविवार को मारपीट में ग्राम परबत्ता निवासी किरण कुमार यादव 25 वर्ष पिता नागेश्वर यादव, ग्राम बरकट्ठा निवासी अभिषेक कुमार साव 18 वर्ष पिता धनेश्वर साव तथा शनिवार की रात मारपीट में गया बिहार निवासी विजय कुमार सिंह 35 वर्ष पिता रामप्यारी सिंह घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में ग्राम बरही निवासी प्रदीप कुमार पासवान 38 वर्ष पिता मोती पासवान घायल हो गये. जिनका इलाज शनिवार की रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है