स्टूडियो और कपड़ा दुकान में लगी आग, दुकानदार घायल

आग की लपटे के बीच जोरदार धमाका हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 7:47 PM

दारू. दारू चौक स्थित आराधना स्टूडियो सह सास-बहू कपड़ा दुकान में मंगलवार की रात आग लग गयी, जिससे कपड़े, कंप्यूटर सहित कई सामान जल कर नष्ट हो गये. बताया गया कि दुकान से आग की लपटें उठता देख दुकान मालिक व आसपास के लोग पहुंच गये. उन्होंने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. इसी बीच आग की लपटे के बीच जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि दुकान की छत और शटर कुछ दूर तक उखड़ कर चले गये. वहीं दीवार गिरने से दुकान मालिक सूरज कुमार उसके मलबे में दब कर घायल हो गये. परिजन उन्हें अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर दारू थाना प्रभारी शफीक खान दल बल के साथ पहुंचे. आग से दुकान में रखे कपड़ा और स्टूडियों में रखा कंप्यूटर, लैपटॉप, बैट्ररी, इन्वर्टर जल कर नष्ट हो गये. घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

दनुआ घाटी के खाई में गिरी कार, तीन घायल

चौपारण. जीटी रोड के दनुआ घाटी में बुधवार की सुबह एक कार खाई में गिर गयी. इस घटना में कार में सवार हरि ओम सिंह, अखिलेश सिंह, राधिका देवी घायल हो गये. राधिका देवी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही लाेग पहुंच गये और किसी तरह घायलों को कार से बाहर निकाला. कार भुरकुंडा से गया जा रही थी.

मारपीट में मां, बेटा समेत चार लोग घायल

बरकट्ठा. बरकट्ठा में मंगलवार को मारपीट की हुई घटना में मां, बेटा समेत चार लोग घायल हो गये. इनमें बरकट्ठा निवासी 45 वर्षीय लालमणि यादव (पिता महेंद्र यादव), 52 वर्षीया ततवा देवी (पति दशरथ यादव), उनका पुत्र 24 वर्षीय आर्यन कुमार तथा 26 वर्षीय विवेकानंद मोदी (पिता शिव शंकर मोदी) शामिल हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version