कपड़े की दो दुकानों में लगी आग, 35 लाख का नुकसान

संचालक विशाल कुमार के अनुसार, करीब 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:48 PM

हादसा. शहर की दुकानों से धुआं उठने से लोगों में अफरा तफरी : फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मशक्कत के बाद बुझायी आग : समय रहते बाहर निकल गयी हॉस्टल की लड़कियां हजारीबाग. शहर के मालवीय मार्ग स्थित लक्ष्मी कांप्लेक्स में मंगलवार की रात आग लग गयी. आग से विशाल गार्मेंटस नामक कपड़े की दो दुकान जल कर राख हो गयी. गार्मेटस दुकान के संचालक विशाल कुमार के अनुसार, करीब 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस के अनुसार, संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. आगजनी में गर्ल्स हॉस्टल की 10 लड़कियां बाल-बाल बच गयीं. मालवीय मार्ग के लक्ष्मी कांप्लेक्स के बाहरी हिस्से में विशाल गार्मेंटस दुकान संचालित होता है. मंगलवार की रात इन दुकानों से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो गयी. सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, फिर आग पर काबू पाया गया. तब तक दोनों दुकानें जल कर खाक हो गयी थी. गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियां सुरक्षित बाहर निकल गयी. लक्ष्मी कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर गर्ल्स हॉस्टल है. आग लगने के बाद कांप्लेक्स में अफरा तफरी मच गयी. हॉस्टल में धुएं की गुब्बार देख कर लड़कियां बाहर निकली. देखा कि बिल्डिंग में आग लगी हुई है, तब सभी लड़कियां भवन के पीछे के गेट से बाहर आयी. सदर इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने बताया कि गार्मेंटस दुकानदार ने सदर थाना में आवेदन दिया है. इस आवेदन में करीब 35 लाख रुपये नुकसान की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version