16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के बरही में शिव शक्ति मार्केट में लगी आग, तत्परता से टला बड़ा हादसा

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (जावेद इस्लाम) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड कार्यालय के समीप शिवशक्ति मार्केट में सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई. इसमें राजेन्द्र मेहता की इलेक्ट्रॉनिक दुकान भी जल गयी. इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ. वहीं उसके बगल के नरेश मेहता के फीड एजेंसी दुकान व छोटी मेहता के प्लाई वुड की दुकान को मामूली नुकसान हुआ है. राजेन्द्र मेहता की इलेक्ट्रॉनिक दुकान के काउंटर में सत्तर हजार रुपये नगद बचे थे. बाकी सामान जलकर राख हो गये.

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (जावेद इस्लाम) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड कार्यालय के समीप शिवशक्ति मार्केट में सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई. इसमें राजेन्द्र मेहता की इलेक्ट्रॉनिक दुकान भी जल गयी. इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ. वहीं उसके बगल के नरेश मेहता के फीड एजेंसी दुकान व छोटी मेहता के प्लाई वुड की दुकान को मामूली नुकसान हुआ है. राजेन्द्र मेहता की इलेक्ट्रॉनिक दुकान के काउंटर में सत्तर हजार रुपये नगद बचे थे. बाकी सामान जलकर राख हो गये.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब साढ़े तीन बजे राजेन्द्र मेहता की बंद इलेक्ट्रॉनिक दुकान से धुआं उठता दिखा, तो लोग दौड़ कर वहां पहुंचे. वे आग बुझाने की कोशिश करने लगे. सामाजिक कार्यकर्ता रितेश गुप्ता व मुखिया छोटन ठाकुर ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. इसके बाद वहां फौरन दमकल की गाड़ी पहुंच गयी और करीब चालीस मिनट में आग पर काबू पा लिया गया.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में फिर करवट लेगा मौसम, तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश, सुपर साइक्लोन Yaas का कितना पड़ेगा असर, किसान भाई ये बरतें सावधानी

बताया जाता है कि घटना के समय मार्केट की सभी दुकानें बंद थीं. लोगों की नजर दुकान से उठते धुएं पर शीघ्र पड़ गयी थी, नहीं तो पूरे शिव शक्ति मार्केट को बड़ा नुकसान हो सकता था. बरही में इस महीने अगलगी की यह तीसरी घटना है. मई में बरही चौक पर चार वाहन जल गए थे, जबकि इसके पहले एक टायर शो रूम में आग लग गयी थी.

Also Read: सुपर साइक्लोन Yaas को लेकर झारखंड के सरायकेला में क्या है तैयारी, पढ़िए जान-माल की सुरक्षा को लेकर उपायुक्त का प्लान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें