पहले चरण का चुनाव प्रचार-प्रसार थमा, चुनाव सामग्री वितरण आज

1356 मतदान केंद्रों पर कुल 11,64,659 मतदाता वोट करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 7:37 PM

हजारीबाग. विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार सोमवार को पांच बजे थम गया. हजारीबाग जिले के तीन विधानसभा सीट के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा. इसमें 1356 मतदान केंद्रों पर कुल 11,64,659 मतदाता वोट करेंगे. वोटिंग के लिए 7200 मतदानकर्मी लगाये गये हैं. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव के 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार बंद कर दिया गया है. किसी भी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन व प्रचार-प्रसार, जुलूस कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे. कहा कि घर-घर जाकर प्रत्याशी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगा. जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के 18 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक ही किया जायेगा. इसमें केरेडारी के बुंडू, मनातू में मतदान केंद्र संख्या एक से छह और 77 से 88 मतदान केंद्र पर शाम चार बजे तक ही मतदान किया जायेगा. मतदान में उपयोग होने वाली इवीएम व अन्य सामग्री का वितरण व मतदान दलों का नियुक्ति पत्र 12 नवंबर को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में किया जायेगा. प्रेसवार्ता में एसडीओ अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया उपस्थित थे. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 550 बूथ क्रिटिकल और 137 नक्सल बूथ चिह्नित किये गये हैं. नक्सल प्रभावित बूथ पर पारा मिलिट्री और नार्मल बूथ जिला पुलिस को लगाया गया है. चुनाव को लेकर 344 असामाजिक तत्वों पर 126 बीएनएस लगाया गया है. 526 लोगों को बॉड ऑन किया गया है. 43 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव लगाया गया है. चुनाव में 40 पुलिस कंपनी लगायी गयी है. वहीं चोरदाहा बोर्डर को सील किया गया है. आचार संहिता उल्लंघन के चार मामले दर्ज : चुनाव अवधि में आचार संहिता उल्लंघन के चार मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें चौपारण में एक अवैध शराब मामले पर, बरकट्ठा में दो वाहन चेकिंग में सात लाख जब्त और विदेशी शराब, महुआ मामले में, केरेडारी प्रखंड में एक मामला दर्ज किया गया है. इसमें तीन लोगों पर बिना सूचना पर्यावरण मेला आयोजन करने का मामला दर्ज किया गया है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार मतदानकर्मी लगाये गये हैं. 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों पर पांच कर्मी कार्य करायेंगे. मतदान के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्र की सभी इवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति स्ट्रॉग रूम में जमा की जायेगी. – 221 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 125 माइक्रा ऑब्जर्वर नियुक्त – सभी मतदान केंद्रो पर वेब कास्टिंग की जायेगी. सीसीटीवी लगाये जायेंगे. – चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06546220237, 06546220238, 06546220242 पर सूचना दे सकते हैं. सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाची पदाधिकारी का अलग-अलग नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. ड्राई डे घोषित :विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग जिले में 11 नवंबर से 13 नवंबर के पांच बजे तक ड्राई डे घोषित किया है. इस अवधि में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता : पहले चरण के मतदान में हजारीबाग सदर विधानसभा सीट के 486 मतदान केंद्रों पर 4,40,297 मतदाता वोट डालेंगे. बरही विधानसभा सीट में 400 मतदान केंद्रों पर 3,35,339 और बरकट्ठा विधानसभा सीट में 470 मतदान केंद्रों पर 3,89,023 मतदाता मतदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version