विनोबा भावे विवि में फिट इंडिया वीक का शुभारंभ
प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे.
हजारीबाग. विनोबा भावे विवि में फिट इंडिया वीक 2024 का उदघाटन बुधवार को किया गया. अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो मिथिलेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया वीक के माध्यम से छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं फिटनेस के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यह पहल युवाओं के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है. फिट इंडिया वीक के नोडल ऑफिसर डॉ उमेंद्र सिंह घोषणा की कि फिट इंडिया वीक के अंतर्गत विश्वविद्यालय में आयोजित खेलों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे. आज के कार्यक्रम में बैलून फ्लोटिंग गेम का आयोजन किया गया. कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने कहा कि फिट इंडिया वीक जैसी पहल न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि यह हमें मानसिक रूप से मजबूत बनने की प्रेरणा भी देता है. फिट इंडिया वीक के दौरान आगामी दिनों में योग, दौड़, खेल प्रतियोगिता और अन्य फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन पुष्कर कुमार पुष्पा, शोधार्थी, अर्थशास्त्र विभाग ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनोद रंजन ने किया. कार्यक्रम में डॉ अविनाश कुमार, डॉ विनोद रंजन समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है