पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया वाहन जांच अभियान एक लाख नकद व 700 ग्राम अफीम बरामद गिरफ्तार लोगों में तीन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हजारीबाग. अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को हजारीबाग पुलिस ने एक लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में केरेडारी थाना क्षेत्र के बिलारी हेवई गांव के बैजनाथ महतो (पिता तुलसी महतो), चतरा के सिमरिया इचाकखुर्द निवासी जागेश्वर दांगी (पिता पूरन दांगी), उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर अलालागंज निवासी अतीक अली (पिता मजनून अली), काट थाना क्षेत्र के काट गांव निवासी मो अफनान (पिता निसार अहमद), सनर (पिता अलीराज) के नाम शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लाख नकद, 700 ग्राम अफीम, एक कार, एक बाइक, चार मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है. गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि एसपी अरविंद कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. सूचना मिली कि केरेडारी तरेसा-मनातू रोड से एक बाइक सवार अफीम लेकर गुजर रहा है. इसी सूचना पर इस मार्ग में वाहन जांच शुरू किया गया. इसी बीच एक बाइक सवार को पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया, तो उसने बाइक की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा. उसकी पहचान बैजनाथ महतो के रूप में की गयी. उसकी निशानदेही पर सिमरिया थाना क्षेत्र के जागेश्वर दांगी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. बाइक की डिक्की की तलाशी करने पर एक लाख रुपये नकद और 700 ग्राम अफीम मिला. पूछताछ करने पर बताया कि वह चतरा के सिमरिया के इचाक खुर्द के जागेश्वर दांगी से अफीम लेकर जा रहा था. अफीम उत्तर प्रदेश से आये अतीक अली, मो अफनान और सनर को देना है. यूपी के अफीम तस्कर चौपारण में इंतजार कर रहे थे : एसडीपीओ पवन ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर यूपी से आये अफीम तस्करों को कार सहित चौपारण से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम और पते की जानकारी दी. इसके बाद अतीक अली, मो अफनान और सनर को गिरफ्तार कर लिया गया. छापामारी दल में बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, केरेडारी के सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार समेत सशत्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है