: पेंशन निकालने बीओआई चरही गये थे बुजुर्गचरही. चरही थाना क्षेत्र के पुरनापानी निवासी किसान कैलाश महतो (73) से दो युवकों ने पेंशन की पांच हजार राशि छीन ली. इस संबंध में कैलाश महतो के पुत्र पमानंद महतो ने चरही थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मेरे पिता दोपहर 12 बजे बैंक ऑफ इंडिया चरही शाखा पेंशन की राशि निकालने के लिए गये थे. इसी दौरान ठगों ने मेरे पिता कैलाश महतो से धोखा देकर फार्म भरवा लिया और पैसा निकाल लिये, फिर उन्हें अपनी बाइक पर बैठा कर जोराकाठ जंगल की ओर ले गये और पांच हजार रुपये छीन लिये. रुपये छीनने के बाद उन्हें जंगल में ही छोड़ दिया. पिता पैदल चल कर किसी तरह चरही पहुंचे. इस संबंध में चुरचू प्रखंड जेएलकेएम टीम के चुरचू प्रखंड कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रखंड संगठन मंत्री कुलदीप कुमार, सहसचिव समोद कुमार, भोलानाथ कुमार, पिंटू कुमार ने चरही थाना से जांच कर युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
नशेड़ी भतीजे को चाचा ने पुलिस को सौंपा
इचाक. नशेड़ी बेटे से तंग आकर पिता व परिजनों उसे जेल भेजना चाहा. पर पुलिस को हकीकत पता चलने पर नशेड़ी युवक को नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया. यह मामला इचाक थाना क्षेत्र के कालाद्वार गांव का है. जानकारी के अनुसार कैलाश मेहता के पुत्र विक्रम कुमार मेहता को ब्राउन शुगर एवं गांजा की लत्त लग गयी थी. इससे परेशान होकर गुरुवार को कालाद्वार गांव निवासी टेकनारायण मेहता (चाचा) ने अपने भतीजा को नशा छुड़ाने के लिए गांजा एवं ब्राउन शुगर के साथ पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जांच में पाया कि विक्रम को नशा छुड़ाने के उद्देश्य से उसके पिता एवं परिजन जेल भेजना चाहते थे, इसलिए भांग के साथ उसे थाना ले आये.फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार
कटकमसांडी. पांच साल से हत्या के फरार आरोपी के घर पुलिस ने गुरुवार को इश्तिहार चिपकाया. फरार अभियुक्त बैजनाथ माली (पिता स्व लालजी माली), ललिता देवी (पति बैजनाथ माली), अकलेश माली, आशीष माली, अंकुर माली (तीनों के पिता बैजनाथ माली) कटकमसांडी थाना कांड संख्या 189/19 के आरोपी हैं. सभी सारूगारू कला निवासी हैं. इनलोगों पर लालजी माली की हत्या करने का आरोप है. हत्या के बाद बैजनाथ माली अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गांव छोड़ कर फरार है. पांच वर्षों से आरोपियों के फरार रहने पर न्यायालय ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया. यह घटना वर्ष 2019 का है, जिसमें अभियुक्त बंटवारे को लेकर लालजी माली की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है