14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदघाटन मैच में डुमरडीहा की टीम विजयी

चेचकप्पी पंचायत क्षेत्र के उपरैली डेबो में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

उपरैली डेबो गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बरकट्ठा.

चेचकप्पी पंचायत क्षेत्र के उपरैली डेबो में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उदघाटन मैच पुरण पनिया इचाक बनाम डुमरडीहा बरकट्ठा के बीच खेला गया, जिसमें डुमरडीहा की टीम 3-0 से विजयी रही. बताते चलें कि प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब के अजय सिंह, मनोज सिंह व सदस्यों की ओर से प्रत्येक वर्ष किया जाता है. उदघाटन समारोह में डेगलाल साव ने कहा कि चेचकप्पी पंचायत के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कई बार बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मौके पर डेगलाल साव ने मुखिया रीता देवी के सौजन्य से युवा क्लब फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के बीच अपने निजी खर्च से जर्सी का वितरण किया. इस अवसर पर वार्ड सदस्य महेंद्र सिंह, तिलक सिंह, शिक्षक ब्रह्मदेव सिंह, बालेश्वर सिंह, मोहन साव, समाजसेवी काली सिंह, सुखदेव सिंह, सीताराम सिंह, कपिल देव सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, भारत सिंह, अजय सिंह, पुनीत सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें