बड़कागांव.
15 वर्षों से कांग्रेस ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को कलंकित किया है. भ्रष्टाचार बढ़ा है. क्षेत्र के युवा बेरोजगार हो गये हैं. उक्त बातें बड़कागांव के गुरुचट्टी स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहीं. कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए बड़कागांव में 22 सितंबर को चूल्हा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे. बड़कागांव में विस्थापन के विरुद्ध आवाज उठाऊंगा. पर्यटन स्थलों को बचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे. आइटीआई, टेक्निकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज हमारा चुनावी मुद्दा रहेगा. प्रदूषण के नाम पर बड़कागांव में अवैध वसूली की जा रही है. मौके पर रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, हजारीबाग जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो, केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा, सचिव मनोज दांगी, प्रवक्ता तापेश्वर कुमार तापस समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है