जंगल में आग लगानेवाले मामले को लेकर सख्त हुआ वन विभाग, चलाया जागरूकता अभियान
महुआ चुनने के क्रम में जंगल में लगाये जा रहे आग को लेकर वन विभाग सख्त हो गया है.
प्रभात खबर में प्रकाशित खबर का असर 30 हैज 81 जंगल मे शायरन बजाकर लोगों को जागरूक करते वनकर्मी 30 हैज 82 महुआ चुन रही महिलाओं को जागरूक करते पंकज कुमार चौपारण. महुआ चुनने के क्रम में जंगल में लगाये जा रहे आग को लेकर वन विभाग सख्त हो गया है. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद रविवार को वनकर्मी सायरन लेकर महुआ चुनने वालों के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है. सुनसान जंगल में सायरन की आवाज सुनकर महुआ चुनने वाले सकते में है. अभियान का नेतृत्व कर रहें वनपाल पंकज कुमार वनकर्मियों के साथ जंगल में महुआ चुन रही महिलाओं को सचेत कर रहे हैं कि जंगल में आग नहीं लगायें. आग लगानेवालों पर नियम संगत कार्रवाई होगी एवं उनका चुना हुआ महुआ को वन विभाग जब्त करेगा. जंगल में आग लगाने वाले किसी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे. अभियान के दौरान आंबेडकर नगर में वनभूमि पर बनाया जा रहा घर को वनकर्मियों ने ध्वस्त कर दिया.पंकज ने बताया उक्त घर प्रदीप चंद्रवंशी के द्वारा वनभूमि पर बनाया जा रहा था. जिसे ध्वस्त कर दिया गया. प्रदीप के विरुद्ध वनभूमि के अतिक्रमण कर घर बनाये जाने को लेकर केस किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
