वन विभाग ने चनारो से अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा
चरही थाना क्षेत्र के चनारो से अवैध कोयला ट्रक को वन विभाग की टीम ने जब्त किया.
चुरचू.
चरही थाना क्षेत्र के चनारो से अवैध कोयला ट्रक को वन विभाग की टीम ने जब्त किया. वन विभाग की टीम ने ट्रक जेएच013डी0970 को पकड़कर ले थाना ले आयी. वन विभाग की टीम ने बताया कि इस क्षेत्र से लगातार अवैध रूप से कोयले की निकासी की जा रही है. जिन्हें ट्रकों के माध्यम से बाहर भेजा जा रहा है. इसकी सूचना वन विभाग को मिली. वन विभाग ने बुधवार को छापामारी कर अवैध कोयला लदा एक ट्रक को जब्त किया. इधर, ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया कि अवैध कोयला की निकासी कई माह से बहेरा व चनारो में किया जा रहा है. इससे दोनों गांव की सड़कें पूरी तरह से टूट फूट गयी है. इस पर रोक नहीं लगा तो ग्रामीण उपायुक्त से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है