हजारीधमना में 11 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
हजारीधमना में हिन्दुस्तान क्लब द्वारा आयोजित 11 दिवसीय टीपी रंजीत नंदकिशोर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व विधायक मनोज यादव ने गुरुवार को किया.
चौपारण.
हजारीधमना में हिन्दुस्तान क्लब द्वारा आयोजित 11 दिवसीय टीपी रंजीत नंदकिशोर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व विधायक मनोज यादव ने गुरुवार को किया. पहले दिन का मुकाबला ढाब बनाम बुंडू और खांडी बनाम स्टूडेंट क्लब के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूटआउट में ढाब और खांडी की टीम जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया. मनोज यादव ने कहा कि खेल मानव जीवन का अहम हिस्सा है. खेल में भाग लेने से शारीरिक विकास के साथ-साथ युवाओं का मानसिक विकास होता है. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरजीत कुमार सिंह ने बताया टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नगद राशि देकर पुरुस्कृत किया जायेगा. मौके पर पवन सिंह, विवेक सिंह, विक्रम सिंह, दयानंद सिंह, जितेन्द्र राणा, राजेन्द्र राम, अनुज सिंह, विकास सिंह, अभय सिंह, बिशाल सिंह, संतोष भुईयां, शिवम सिंह, जितेन्द्र राम, प्रवीण सिंह, छोटू भुईयां, सुबोध भुईयां, प्रिंस सिंह सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है