16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर के पूर्व प्राचार्य फादर विलियम डवायर का निधन

1978 से 1984 तक संत जेवियर स्कूल में प्राचार्य के रूप में अपनी सेवा दी.

हजारीबाग. संत जेवियर स्कूल के पूर्व प्राचार्य फादर विलियम डवायर एसजे का निधन 12 नवंबर को इलाज के दौरान मांडर (रांची) में हो गया. उनका अंतिम संस्कार व प्रार्थना सभा 13 नवंबर 2024 को दोपहर दो बजे संत स्टैनिसलॉस कॉलेज सीतागढ़ा हजारीबाग में किया जायेगा. स्व डवायर 1978 से 1984 तक संत जेवियर स्कूल में प्राचार्य के रूप में अपनी सेवा दी. उन्होंने अपने कार्यकाल में स्कूल को बेहतर रिजल्ट देने के लिए राज्यभर में पहचान दिलायी थी. इनके कार्यकाल में ही 1982 में स्कूल को सीबीएसई की मान्यता मिली. स्व फादर विलियम डवायर का जन्म 13 मई 1930 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा विक्टोरिया के सेंट पैटरिक्स कॉलेज से पूरी की थी और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी. वे एक प्रेरणादायक शिक्षक और दूरदर्शी विचारक थे. इनके निधन से संत जेवियर परिवार के साथ शिक्षा जगत में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें