14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल विचार मंच लड़ेगा विधानसभा चुनाव : यशवंत सिन्हा

पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि अटल विचार मंच एक राजनीतिक दल है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के विचारा के साथ आगे बढ़ रहा है.

अटल विचार मंच का सदस्यता अभियान शुरू

हजारीबाग.

पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि अटल विचार मंच एक राजनीतिक दल है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के विचारा के साथ आगे बढ़ रहा है. झारखंड विधानसभा चुनाव में अटल मंच पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा. ये बातें रविवार को अटल विचार मंच के कार्यालय अटल भवन में पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा आज अपने मूल विचारों से भटक गयी है. दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कर अपने पुराने साथियों के साथ नाइंसाफी कर रही है. अटल विचार मंच विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से जरूरत पड़ी तो गठबंधन किया जायेगा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन मंच के उम्मीदवार पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतारा जायेगा. भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई जन मुद्दा नहीं है. वह केवल सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में चुनाव से पहले राज्य का सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने में लगी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड में असम के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये बयान आपत्तिजनक है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि प्रदेश में सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई करें. उन्होंने अटल मंच के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह देश की एकता और अखंडता के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के विचारों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें.

अटल विचार मंच का सदस्यता अभियान शुरू :

अटल भवन में अटल मंच का सदस्यता अभियान शुरू किया गया. यशवंत सिन्हा मंच के सदस्य बनाये गये. सदस्यता अभियान प्रभारी ने बताया कि पहले दिन लगभग दो हजार लोगों ने मंच की सदस्यता ग्रहण की. यह संख्या तेजी से बढ़ेगी. पूरे झारखंड में अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें