मुख्यमंत्री ने विद्युत ग्रिड सब स्टेशन का ऑनलाइन किया शिलान्यास

विधायक अंबा प्रसाद ने किया भूमि पूजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 7:44 PM

बड़कागांव. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड द्वारा पंकरी बरवाडीह में 220/33 केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन का मुख्यमंत्री ने सोमवार को ऑनलाइन शिलान्यास किया. वहीं विधायक अंबा प्रसाद ने भूमि पूजन किया. मौके पर झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के पदाधिकारी मौजूद थे. एलसीडी के माध्यम से ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम को दिखाया गया. विधायक ने कहा कि ग्रिड का निर्माण होने से क्षेत्र में बिजली संबंधी जो समस्या है, उससे लोगों को निजात मिलेगी. लगभग 33 करोड़ की लागत ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. ग्रिड बनने पर बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा, डेमोटांड़ के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो पायेगी. उन्होंने कहा कि मचवाटांड़, सिमराजरा, पंदनवाटांड़ में बिजली जल्द से जल्द पहुंचायी जायेगी. बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा डेमोटांड़ औद्योगिक क्षेत्र डीवीसी की लोड शेडिंग से हमेशा के लिए मुक्त हो जायेगा.

बिजली संबंधी समस्या दूर होंगी: महाप्रबंधक : बिजली विभाग के हजारीबाग महाप्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस ग्रिड में 65 एमवीए का दो ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा, जिससे लोगों को लो वोल्टेज, ब्रेक डाउन और अन्य समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा. बड़कागांव के 33 केवी इनकमिंग लाइन की लंबाई महज 2.5 किमी रह जायेगी, जो वर्तमान में लगभग 45 किमी है, जिससे वोल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है. मौके पर उपमहाप्रबंधक राजलाल पासवान, महाप्रबंधक वितरण दिनेश कुमार सिंह, उपमहाप्रबंधक अशोक कुमार उपाध्याय, एनटीपीसी विद्युत महाप्रबंधक बसंत कुमार बेहरा, एसडीओ अरविंद कुमार, जेईई प्रभास कुमार, विशेश्वरनाथ चौबे, हाजी तबस्सुम, सुरेश महतो, दिनेश साव, तिलेश्वर साव, जगदीश साव, चंद्रिका साव, अहमद उल्ला समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version