12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपारण में हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर धरने पर बैठे यशवंत सिन्हा

अटल विचार मंच के संस्थापक सह पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा बुधवार को चौपारण पहुंचे.

प्रतिनिधि, चौपारण

अटल विचार मंच के संस्थापक सह पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा बुधवार को चौपारण पहुंचे. एनएच पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना और इससे हो रही मौत को लेकर समर्थकों के साथ ब्लॉक मोड़ में धरना पर बैठ गये. एनएचएआई के पदाधिकारियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया. जोरदार बारिश के बावजूद भी धरना समाप्त नहीं किया. श्री सिन्हा ने कहा कि एनएचएआइ दनुआ एक्सीडेंट जॉन में सुधार के लिए और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड शाइनेज बोर्ड लगाये. चौपारण बाजार में वाहनों की गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा, दनुआ घाटी में 40 किमी प्रति घंटा, चतरा मोड़, ब्लॉक मोड़, चैथी मोड़, केन्दुआ मोड़ पर फ़्लैग मैन की व्यवस्था करने की मांग की. एनएचएआई, रिलायंस कंपनी, कंस्ट्रक्शन कंसल्टेंट और टीम लीडर जैसे पदाधिकारियों की एक टीम धरना स्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने पूर्व विदेश मंत्री की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

दुर्घटना में मृतक के परिजनों से मिले :

धरना से पहले यशवंत सिन्हा में सड़क दुर्घटना में मृत प्रीतम केसरी के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने परिजनों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुआवजा राशि देने की मांग की. धरना में राजेश सहाय, सुरेन्द्र सिन्हा, अनिल सिन्हा, प्रकाश मिश्रा, शैलेन्द्र सिन्हा, उदय सिन्हा, केदार यादव, हाजी अख्तर अली, आशीष सिंह, बाबू खान, हिमांशु सिन्हा, सारीक अख्तर उर्फ भुन्नू, अभिमन्यु प्रसाद भगत, बबलू सिंह, मुकेश सिंह, मिन्हाज मेहंदी सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें