बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की : यशवंत

अटल विचार मंच के संस्थापक यशवंत सिन्हा ने बरही चौक एनएच आइबी में कार्यालय का उदघाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 5:13 PM

बरही.

अटल विचार मंच के संस्थापक यशवंत सिन्हा ने बरही चौक एनएच आइबी में कार्यालय का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि आज की भाजपा अटल बिहारी बाजपेयी के समय की भाजपा नहीं है. अटल बिहारी की सरकार साम्प्रदायिक नफरत और विद्वेष के खिलाफ सामाजिक मेलजोल और सद्भावना के लिए काम किया था. असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्वा सरमा सहित भाजपा नेता संथाल परगना में बांग्लादेशियों के घुसपैठ होने, आबादी की संरचना बदल जाने, हिंदुओं की आबादी घट जाने की बात कह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेशी झारखंड में घुसपैठ कर रहे हैं तो इसके जिम्मेवार केंद्र सरकार है. क्योंकि सरहदों के नियंत्रण और सुरक्षा की जिम्मवारी केंद्र सरकार की है. मौके पर शैलेन्द्र सिन्हा, प्रकाश मिश्रा, उदय सिन्हा, बंधन यादव, राजेन्द्र स्वर्णकार, कुणाल कटरियार, बसंत पांडेय, जगदीश चौधरी समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version