हजारीबाग में पांच मवेशी चोरी कर भाग रहे चार आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि पकड़े गये चारों आरोपी मवेशियों को चोरी कर शहर के कसाई मुहल्ला पहुंचाने जा रहे थे. इसकी भनक लगते ही ग्रामीण सक्रिय हुए और मुफस्सिल पुलिस को इसकी जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2023 2:04 PM
an image

चोरी के पांच मवेशी के साथ चार आरोपियों को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में भेलवारा गांव के मजहर मियां (पिता मकबूल मियां), आशिफ अंसारी (पिता मजहर मियां), अल्ताफ खान (पिता नजरूल हुसैन) और मुकेश साव (पिता सयनाथ साव) हैं. सभी आरोपियों पर चोरी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया.

जब्त चोरी की मवेशियों को सीतागढ पिंजरापोल गौशाला पहुंचा दिया गया. जब्त मवेशियों मे चार बैल और बछिया है. थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि पकड़े गये चारों आरोपी मवेशियों को चोरी कर शहर के कसाई मुहल्ला पहुंचाने जा रहे थे. इसकी भनक लगते ही ग्रामीण सक्रिय हुए और मुफस्सिल पुलिस को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ मे आरोपियों ने खुलासा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों से मवेशियों की चोरी कर कसाई मुहल्ला मे बेचते है.

ग्रामीण क्षेत्र मे बढ़ी है मवेशी चोरी :

हाल के दिनों में मुफस्सिल थाना, कटकमदाग, कटकमसांडी, चुरचु समेत अन्य थाना क्षेत्र मे मवेशी चोरी की घटना बढी है. एक माह के अंदर मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक दर्जन मवेशी की चोरी हुई है.

Exit mobile version