हजारीबाग के चार सरकारी स्कूलों को बनाया गया उत्कृष्ट, शीघ्र होगी पढ़ाई
सीबीएसइ की तर्ज पर केजी से बारहवीं तक की होगी पढ़ाई
हजारीबाग के जिला स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल, चरही कस्तूरबा एवं मॉडल बरही को (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) उत्कृष्ट स्कूल बनाया गया है. राज्य में 80 स्कूल उत्कृष्ट हैं. इन स्कूलों में जल्द ही पढ़ाई शुरू होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों काे प्रतिनियोजित किया है. हजारीबाग में 71 शिक्षकों का प्रतिनियोजन हुआ. इसमें उवि से नौ एवं पल्स टू के 60 शिक्षक हैं.
क्या है मामला :
सभी चार उत्कृष्ट स्कूलों में केजी से बारहवीं तक सीबीएसइ की तर्ज पर पढ़ाई होगी. निजी स्कूल की तरह सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा मिलेगी. इसमें स्नातकोत्तर शिक्षकों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है. कई हाई स्कूल शिक्षक की डिग्री स्नातकोत्तर है. इनमें नौ शिक्षकों को हजारीबाग से दूसरे जिला में प्रतिनियोजित किया गया है. हाई स्कूल टीचर जिला कैडर में आते हैं. वहीं प्लस टू शिक्षक का कैडर राज्य स्तर का है.
मृत शिक्षक का प्रतिनियोजन :
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की प्रति नियोजन सूची में एक मृत शिक्षक मदुसूदम का नाम है. मदुसूदम इचाक केएन प्लस टू उवि के शिक्षक थे. इनकी मौत कोरोना से अप्रैल 2021 में हो गयी है. एक शिक्षक त्यागपत्र देकर दूसरे राज्य में नौकरी कर रहे हैं. इनका नाम भी प्रति नियोजन सूची में है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से सुधार करने की मांग :
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ प्रमंडलीय संयोजक रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि उवि के शिक्षक जिला कैडर के होते हैं. इनका दूसरे जिला में स्थानांतरण नियम विरुद्ध है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से सुधार करने की मांग की गयी. राज्य परियोजना एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र दिया गया है.